इंडिया गठबंधन में झारखंड में भी रार!सीट पर फस रहा मामला,भाजपा का दावा ताश के पत्तों के जैसा बिखर जाएगा गठबंधन


रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव नजदीक है,लेकिन अभी भी इंडिया गठबंधन में सीट बटवारे पर सहमति नहीं बन सकी है.इसी बीच सीट बटवारे पर ही ममता बनर्जी गठबंधन से हाथ पीछे लिया है तो नीतीश भी पाला बदलते दिख रहे है. अब नजर झारखंड पर लोगों की बनी हुई है. आखिर झारखंड में क्या होने वाला है.प्रदेश में गठबंधन दम भर रही है कि यहां सब कुछ ठीक है. लेकिन भाजपा ने दावा किया कि अन्य जगहों की तरह झारखंड में भी इंडिया गठबंधन ताश के पत्तों के जैसा बिखर जाएगी. हलाकी झारखंड में अभी सिर्फ बयान बाजी जारी है,गठबंधन में आगे क्या होना है यह तो आने वाले दिनों में साफ होगा.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि ताश के पत्ते पर बने महल ज्यादा दिन नहीं टिकते है. सीटों पर जो गतिरोध है हमने फार्मूला बताया था जिसकी जितनी लूट में हिस्सेदारी है उसकी इतनी सीट में हिस्सेदारी रहेगी. झामुमो और कांग्रेस यह तय कर ले कौन कितना लूटा है, उसे हिसाब से सीट तय कर ले. भाजपा ने दावा किया कि यह गठबंधन चुनाव आते आते खुद बिखर जाएगा.जिस तरह से एक एक कर सभी गठबंधन से अलग राह अख्तियार कर रहे है. चुनाव में अकेले कांग्रेस ही बचेगी.
झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा की दिल्ली की बैठक में हमने तय कर लिया है 7 सीटों पर झामुमो लड़ेगी. 5 सीट तय हो चुकी है 2 सीटों पर बातचीत जारी है वह भी हल निकल जायेगा.जहां तक भाजपा का सवाल है उसे हल्ला करने की आदत है.इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फिट है. कुछ पार्टी को अलग जाने से गठबंधन में असर नहीं होगा. चुनाव के समय सभी साथ मैदान में उतरेंगे. भाजपा इंडिया गठबंधन से डरी हुई है.चुनाव में इंडिया अधिक से अधिक सीट झारखंड में जीत रही है.
4+