धनबाद (DHANBAD) : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की ओर से सोमवार को हत्याकांड से जुड़े कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कोर्ट से प्रार्थना की गई है. संजीव सिंह की ओर से दी गई अर्जी पर अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी संजीव सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता ने कहा कि घटना की तारीख, स्थान और समय पर स्टील गेट पर ट्रैफिक पुलिस के 6 जवान तैनात थे. जिन्हें अभियोजन ने गवाह के रूप में पेश नहीं किया है. कोर्ट ने इस पर अभियोजन से जवाब दाखिल करने को कहा है. सूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में डीएसपी ने इसकी जानकारी दी कि उस दिन छह ट्रैफिक के जवान स्टील गेट में तैनात थे. डीएसपी का पत्र लोक दस्तावेज है, जिसे प्रदर्श के रूप में अंकित किया जाना चाहिए. वहीं, दूसरी ओर अधिवक्ता ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 233 के तहत एक और आवेदन देकर डीसी एसएसपी, एसडीएम से कार्यालय से दिनांक 21 मार्च 2017 को जारी किए गए पोस्टमार्टम संबंधित आदेश की मूल कॉपी मांगने की प्रार्थना की है. अधिवक्ता ने दलील दी है कि डीसी के आदेश पर रात में चारों मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया था. जिसे अभियोजन के गवाहों ने अपने बयान में स्वीकार भी किया है. लेकिन उपरोक्त दस्तावेज को अभियोजन छिपा रहा है. इसलिए उन दस्तावेजों की मूल प्रति को भी मंगाया जाए.
दुर्गापुर एयरपोर्ट पर प्रमोद सिंह के बैग में मिली गोली,पूछताछ
इधर, एक दूसरे मामले में एसीबी की जांच की लपेटे में आए चर्चित स्वास्थ्य कर्मी व कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह को बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पर पिस्टल की गोली के साथ पकड़ा गया है. प्रमोद सिंह को हिरासत में लेकर अंडाल पुलिस पूछताछ कर रही है. फ्लाइट से चेन्नई जाने के लिए वह सोमवार की दोपहर एयरपोर्ट पहुंचा था. फ्लाइट पर बोर्डिंग से पहले एयरपोर्ट पर हो रही लगेज स्कैनिंग में उसके बैग में एक गोली मिली. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रमोद सिंह को फौरन पकड़ लिया. इसके बाद उसे अंडाल थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्रमोद सिंह इलाज के लिए वेल्लोर जाने के लिए निकला था. पुलिस अधिकारियों ने प्रमोद सिंह के पास गोली होने की पुष्टि की है और बताया है कि उसे पूछताछ चल रही है. प्रमोद सिंह पुलिस को बार-बार कह रहा है कि गलती से गोली उसके बैग में चली आई थी. इस संबंध में वह कुछ नहीं जानता. भूली टेंपो स्टैंड निवासी प्रमोद सिंह चास नाला स्थित जोरापोखर, झरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था. 2016 को प्रमोद के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज की थी. छापेमारी भी की गई थी. एसीबी की कार्रवाई के बाद अचानक और चर्चे में आया था,अब गोली मिलने के बाद चर्चा में है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+