जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विशेष परीक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम पर ईडी ने मंगलवार सुबह दबिश बनाई. वीरेंद्र राम से जुड़े 24 प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और धन शोधन के मामले को लेकर की जा रही है. जमशेदपुर में मंगलवार सुबह से ही इनके 3 ठिकानों के साथ-साथ मानगो के दो आवास और सर्किट हाउस के सरकारी आवास सहित कार्यालय पर ईडी की छापेमारी जारी है. वहीं जमशेदपुर के सरकारी आवास पर 8 सदस्य की टीम पहुंच कर जमीन के कागजात, बैंक के खाते और जेवरात को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.
आवास में ही मौजूद रहे अभियंता
जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान वीरेंद्र कुमार राम मुख्य अभियंता अपने आवास में ही मौजूद रहे. फिलहाल ईडी की कार्रवाई जमशेदपुर दिल्ली मुंबई झारखंड और बिहार सहित कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. बता दें कि 2016 में लगभग दो करोड़ से अधिक रुपए विरेंदर राम के मानगो स्थित आवास से बरामद हुआ था.
कौन है वीरेंद्र राम
वीरेंद्र राम पॉलिटिकल सर्कल में पकड़ रखने वाले अधिकारी में गिने जाते हैं. पूर्व इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का शक ED को है. इन्होंने पद में रहते हुए ग्रामीण विकास विभाग में घोटाले कर रकम अर्जित की. इसकी जांच करने में ED लगी हुई है. वीरेंद्र राम की अच्छी पकड़ नेताओं से है. इसी का फायदा उठा कर उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित किया है. वीरेंद्र राम कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रह चुके हैं. उनके खिलाफ कई बार कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप विभिन्न स्तर पर सामने आए हैं. भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर उनके खिलाफ विधानसभा में भी सवाल उठ चुका है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+