रांची(RANCHI): राजभवन के समीप पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पर पुलिसिया कहर कि भाजपा ने निंदा की है. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पर लाठीचार्ज को तानाशाही रवैया का प्रतीक बताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बयान जारी कर कहा है कि झारखंड में सरकार तानाशाही पर उतर आई है. भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से लाठी चार्ज किया गया वह बिल्कुल अशोभनीय और बर्बरता पूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस का यह कातिलाना हमला राज्य के 3.5 करोड़ लोगों को झंकझोर दिया है. मूलवासी और आदिवासियों पर इस तरह के हमले से सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. भाजपा इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी. मालूम हो कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पर राजभवन के समीप उस समय लाठीचार्ज किया गया जब वह लोग बैरिकेडिंग हटा कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस लाठी चार्ज में लगभग दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं.
क्या था मामला
बता दें कि राजभवन में सभी पंचायत संघ के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करना था. लेकिन इसी बीच तमाम प्रदर्शनकारियों की मांग उठी कि उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलना है और वे सभी सीएम आवास की ओर कूच करने लगे. इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जब रोकना चाहा तो प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग तोड़ा गया. देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों का तनाव इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठी चार्ज शुरू कर दी. इस प्रदर्शन में सैकड़ो प्रदर्शनकारियों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
4+