CCL के बाद ECL में भी पहली महिला माइनिंग इंजीनियर ने किया ज्वाइन ,जानिए कौन हैं


धनबाद(DHANBAD): कोयला खदानों में डोजर डंपर चलाते, सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते महिलाओं को तो आपने भी देखा ही होगा लेकिन अब खनन अभियंता के रूप में भी महिलाओं की रूचि बढ़ रही है. सीसीएल में हजारीबाग की आकांक्षा माइनिंग इंजीनियर के रूप में कार्य कर ही रही हैं. इधर, ईसीएल में भी पहली महिला इंजीनियर बनी है पाउलोमी मुसीब.
ECL की सौदेपुर में ग्रहण किया है पदभार
सौदेपुर में बतौर सहायक खनन प्रबंधक उन्होंने योगदान किया है. बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस विश्वविद्यालय, शिवपुर से बीई की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने कोल इंडिया में योगदान दिया. शुरुआत सीएमपीडीआईएल से की और अब ईसीएल में सेवा दे रही हैं. कोल इंडिया ने ट्वीट कर ईसीएल की पहली माइनिंग इंजीनियर बनने पर मुसीब को बधाई दी है. इधर आकांक्षा के बारे में पता चला है कि वह हजारीबाग की रहने वाली हैं और कोलियरी इलाकों में ही वह पली बढ़ी हैं. इस कारण कोयला उत्खनन के कार्यों में उनकी रूचि थी और बीआईटी सिंदरी के लिए जब वह चुनी गई तो अपना ट्रेड माइनिंग रखा.
4+