दुमका में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की पूरी होगी आस! पढ़ें फिर से क्यों उठ रही है मांग

केंद्र से लेकर राज्य और जिला से लेकर पंचायत तक कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं, जो चुनावी मुद्दा बनता है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना एक ऐसा ही मुद्दा है, जो चुनाव के वक्त मुद्दा तो जरूर बनता है, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद ठंढे बस्ते में डाल दिया जाता है. वर्ष 2024 में लोक सभा औऱ उसके बाद झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है. एक बार फिर से उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बार मांग तेज होने का तात्कालिक कारण है वर्चुअल प्लेटफॉर्म के उद्घाटन के साथ ही तकनीकी कारण का हवाला देकर उसे बंद कर देना.

दुमका में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की पूरी होगी आस! पढ़ें फिर से क्यों उठ रही है मांग