देवघर(DEOGHAR): ठंड का मौसम है.अधिकांश लोग देर से सुबह में सो कर उठते है.कामकाज वाले लोग दफ्तर जाने की तैयारी में लग जाते हैं.वही अधिकांश घरों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल, कॉलेज भेजने की तैयारी में जुट जाते हैं.इसी बीच सुबह करीब 9 बजकर 7 मिनट में देवघर के लोगों ने भूकंप का हल्का झटका महसूस किया है.
कई लोगों ने तो एक दूसरे को फोन कर हालचाल भी जाना
भूकंप का झटका महसूस करते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे थे. जिन्हें भूकंप का झटका महसूस हुआ वे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जानकरी दे भी रहे हैं, और ले भी रहे हैं.कई लोगों ने तो एक दूसरे को फोन कर हालचाल भी जाना.
अभी तक यह पता नहीं चला है कि भूकंप आया भी था कि नहीं
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि भूकंप आया भी था कि नहीं और अगर आया भी है तो इसका केंद्र बिंदु कहां है.देवघर में कुछ वर्ष पूर्व भूकंप आया था जिसका केंद्र बिंदु जिला का बुढ़ई क्षेत्र था.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+