रांची(RANCHI): झारखंड में होली का खुमार सभी पर चढ़ा हुआ है. सभी अपने अपने तरीके से पर्व मना रहे है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बाइक पर स्टंट या हुड़दंग करते हैं. ऐसे लोगों को ये होली भारी पड़ गई है. विभिन्न इलाकों से सड़क दुर्घटना में 250 से अधिक लोग घायल हुए है.
बताया जा रहा है कि रिम्स के ट्रामा सेंटर में 250 से अधिक मरीज पहुंचे है. कई को प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया है. तो कई घायल अभी भी रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ज्यादातर घायलों में बाइक सवार है. बाइक से गिर कर या फिर बाइक किसी वाहन में टक्कर मारने से घायल हुए है.
कई लोगों के लिए होली के पर्व में बाइक की सवारी करना महंगा पड़ गया. होली तो बढ़िया से मनी नहीं है. बल्कि अस्पताल में परेशानी झेलनी पड़ रही है. पुलिस ने सभी लोगों से पहले ही अपील किया था कि शराब का सेवन कर वाहन ना चलाये.
4+