टीएनपी डेस्क - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास होली के मौके पर पूजा पाठ के बाद पुरी के समुद्र तट का आनंद लेते हुए दिखे. भुवनेश्वर से थोड़ी दूर पर स्थित पुरी का विहंगम समुद्र तट काफी आकर्षक है.यहां पर बड़ी संख्या में लोग पर्यटक आते हैं. पुरी में ही भगवान जगन्नाथ का मंदिर है. होली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर में भगवान का दर्शन किए और पूजा की.
होली के मौके पर क्या कहा राज्यपाल रघुवर दास ने
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने होली के मौके पर झारखंड, ओडिशा समेत पूरे देशवासियों को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार लोगों के जीवन में खुशियां लाए और इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. रघुवर दास ने यह भी कहा कि पुरी एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यह स्थान सनातन धर्म का भी एक पावन स्थल है.
4+