जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही देश के सभी राज्यों में प्रशासन इसको सही ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र का पर्व मनाया जा सका. वहीं वोट के प्रतिशत को बढ़ाने में भी प्रशासन की अहम भूमिका होती है, यदि बूथों पर सही व्यवस्था होती है, तो लोग ज्यादा की संख्या में वोट देने पहुंचते है.वहीं झारखंड में भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. वहीं जमशेदपुर में भी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जमशेदपुर जिला प्रशासन
जहां जिला के उपायुक्त अपनी पूरी टीम के साथ बिष्टुपुर स्थित कॉऑरेटिव कॉलेज का स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने सभी प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया है.उन्होंने यंहा बननेवाले स्ट्रॉन्ग रूम के साथ सभी प्रकार की वस्तु स्थिति की जानकारी मौके पर मौजूद अधिकारी से ली.
डीसी ने स्ट्रॉन्ग रुम का लिया जायजा
आप को बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र है, और लोकसभा चुनाव में 6 विधानसभा के कुल वोटों की गिनती यही होती है, जिसको लेकर यहीं स्ट्रॉन्ग रूम बनाया जाता है और यहीं वोटों की गिनती होती है, जिसका निरीक्षण करने और यहां पर सभी सुविधाओं की तैयारियों का जायजा उपायुक्त अभी से सुनिश्चित करने में जुटे है ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+