टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ का मसला समय-समय पर सिर उठाते रहा है. इसे लेकर काफी हंगामा औऱ विधानसभा में बहस तक हो चुकी है. लगातार ये खबरे आती रही है कि संताल परगना इलाके में बांग्लादेशी कायदे-कानून की अनदेखी कर यहां बसेरा ले लेते हैं. इसके बाद फिर यही का निवासी बनाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाते हैं. झारखंड के राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णण ने भी इसे लेकर चिंता जताई औऱ खतरनाक करार दिया. उनका मानना है कि विदेशियों की घुसपैठ से आदिवास समाज की जीवनशैली औऱ परंपरा को बदल देगी जो खतरनाक है. खासकर जब आदिवासी महिलाओं से यहां आकर शादी कर रहें हैं. हमे इसे लेकर सतर्क रहना होगा
मुख्यमंत्री औऱ मुख्य सचिव
एक चैनल से बातचीत करते हुए राज्यपाल राधाकृष्णण ने कहा कि इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव से बात कर चुके हैं. उनका कहना है कि आदिवासी परंपरा नहीं बदलनी चाहिए औऱ विदेशियों की घुसपैठ से झारखंड की जानसांख्यिकी नहीं बदलनी चाहिए. हमे इसे लेकर सावधानी बरतने की सख्त जरुरत है.
बीजेपी नेता उठाते रहें है आवाज
झारखंड में बांग्लादेशियों की दस्तक को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार आवाज उठाते रही है. राज्य सरकार को इस मसले पर लगातार घेरा है. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर कई बार ट्विट किया है औऱ बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्र रघुवर दास ने भी इसे एटम बम से भी ज्यादा खतरनाक बताया था.
4+