बोकारो (BOKARO) : बोकारो में भीषण सड़क हादसे का मामला प्रकाश में आया है. जहां बोकारो रामगढ़ मुख्य पथ मोड़ के पास तेज गति से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सड़क किनारे खड़े ऑटो में सवार लोग इसकी जद में आ गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य लोग बुरी तरह घायल है. मृतक की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में की गई है जो इस गाड़ी का चालक था. हालांकि इस हादसे में अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है.
20 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
इस हादसे के बाद गुस्साये परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. पिछले 8 घंटे से जाम लगा हुआ है. इस जाम मुआवजे की मांग को लेकर किया गया है. लोगों ने परिजनों को 20 लाख मुआवजा देते हुए सरकारी नौकरी की मांग की है. वहीं उसके बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल में दाखिला कराने की भी बात कही गई है.
सिटी डीएसपी ने लोगों को दिया आश्वासन
बोकारो के विधायक चास अंचलाधिकारी और सिटी डीएसपी ने लोगों को समझाने पहुंचे. जहां उन्होंने ने मृतक के परिजनों के साथ जाकर बोकारो के डीसी के साथ वार्ता की और जिस कंपनी का यह ट्रक है कंपनी प्रबंधन से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया है. फिलहाल प्रशासन बलवा हटाते हुए यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कितने लोग इस मलबे के जद में आए हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट
4+