धनबाद(DHANBAD) | 25 अगस्त "2022 को धनबाद की सिंदरी में भारी बवाल मचा था. 3 प्राथमिकी दर्ज हुई थी लेकिन पुलिस की नींद अब जाकर खुली है. आज सोमवार को तड़के सिंदरी पुलिस सोए से जगी और छापेमारी कर फर्टिलाइजर फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन के महासचिव संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी तो जनता श्रमिक संघ के महासचिव लक्की सिंह के घर पर भी हुई लेकिन वह नहीं मिले. पुलिस वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया लेकिन बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया. 22 अगस्त को भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में काफी बवाल काटा. लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला किया गया, कुर्सियां तोड़ी गई, इस हमला कांड में कम से कम 3 थानेदार घायल हो गए थे.
भौरा के तत्कालीन थानेदार को तो गंभीर चोट आई थी
भौरा के तत्कालीन थानेदार को तो गंभीर चोट आई थी. लम्बे इलाज के बाद उनकी जान बची. पुलिस ने भारी भरकम एफ आई आर की, तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे. दो मुकदमे सिंदरी थाने में हुए थे जबकि एक मुकदमा बलियापुर थाना में हुआ था. पुलिस की वर्दी फाड़ने का भी आरोप था. इस मामले में टाइगर जयराम महतो भी आरोपी है. . इसके बाद पुलिस शिथिल रही लेकिन अभी गुरुवार को सिंदरी में फिर बवाल मचा. इस बवाल में भी संतोष चौधरी और लक्की सिंह गुट के लोग आमने-सामने हो गए थे. आरोप था कि फायरिंग भी की गई लेकिन पुलिस फायरिंग से इंकार करती रही. यह विवाद एफसीआई द्वारा लगभग 1000 दुकानदारों को हटाने का नोटिस देने के बाद शुरू हुआ. सिंदरी चेंबर में भी विवाद था और उसके बाद हंगामा हुआ. पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. कहते है कि सिंदरी का "डॉन" कौन होगा ,इसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है.
HURL कंपनी पर दबाव बनाने के लिए खुलम खुला दबंगता
25 अगस्त" 2022 को भी सिंदरी में जो हमला, तोड़फोड़ और हंगामा हुआ था, उसके पीछे भी मनसा शयद कुछ यही था. ग्रामीण तो मोहरा बन गए लेकिन लड़ाई के पीछे दो दबंग लोग थे. यह दबंगता पहले एफसीआई में ट्रांसपोर्टिंग के लिए की जाती थी ,लेकिन अब HURL कंपनी पर दबाव बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है. गुरुवार को सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स की आपात बैठक में जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह और फर्टिलाइजर फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन के महासचिव संतोष चौधरी के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. कुर्सियां चली, प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं कि फायरिंग भी हुई और उसके बाद भगदड़ मच गई. सभा स्थल पूरी तरह से खाली हो गया. सूचना पाकर पुलिस भागी -भागी पहुंची. स्थिति पर नियंत्रण पाया. गुरुवार को चेंबर के कुछ पदाधिकारियों इस्तीफा देने के बाद आपात बैठक बुलाई गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+