सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनता तक पहुंचने का प्रयास चुनावी लाभ पाना है मकसद, जानिए क्या है कार्यक्रम


रांची(RANCHI): सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण 12 तारीख से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे. आम लोगों के बीच सरकार की योजनाओं को लेकर जाने का यह कार्यक्रम है. जनता की समस्याओं को दूर करने का एक प्रयास है. इसका पहला चरण सफल माना जा रहा है ऐसा सरकार का दावा है.कार्यक्रम सरकार का है लेकिन इसका लाभ सत्तारूढ़ दल को मिलता है. इसमें कोई शक नहीं इस लिहाज से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया गया है. पूरा प्रशासनिक तंत्र इसमें लगा हुआ है.
दरअसल मुख्यमंत्री की सदस्यता को लेकर अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. राजभवन में मुख्यमंत्री की सदस्यता से जुड़ा हुआ पत्र फाइलों में दबा पड़ा है ऐसे में लग रहा है कि कभी भी कुछ हो सकता है.सरकार के कई फैसले और इस तरह के कार्यक्रम को राजनीतिक पर्यवेक्षक इसी चश्मे से देख रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे का कहना है कि चुनावी राजनीति में जो भी दल होता है और अगर उसकी सरकार होती है तो उसके कार्यक्रमों का लाभ जरूर मिलता है. इसलिए इन चीजों से इनकार नहीं किया जा सकता. सरकार जनता से किए हुए वादे पूरा कर रही है.
उधर भाजपा का कहना है कि पहले चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम फ्लॉप रहा है जनता के बीच जाने से क्या होता है. जनता का काम होना जरूरी है. भाजपा विधायक सीपी सिंह कहते हैं कि अगर सरकार इतनी सजग होती तो उन लोगों के पास इतनी शिकायतें नहीं आती. बहरहाल राज्य की गठबंधन सरकार का प्रयास है कि भविष्य को देखते हुए वह जनता के दिलों में रहे ताकि इसका राजनीतिक लाभ वोट के माध्यम से मिल सके.
4+