इलाज के दौरान बच्ची की मौत, पिता ने शक में किया था आग के हवाले, जानिए क्या है मामला


लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिल के किस्को थाना क्षेत्र में सनकी पिता ने अपनी चार साल की बेटी को आग लगी दिया था. गंभीर स्थिति में इलाज के दौरान मंगलवार रात रांची के रिम्स में बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद रिम्स के बर्न वार्ड में बच्ची का इलाज चल रहा था.
शक के आधार पर बेटी को किया आग के हवाले
सनकी पिता पप्पू तुरी ने अपनी चार साल की बच्ची को केरोसिन छिड़क कर जला दिया था. बच्ची 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी है. जिसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था. पप्पू तुरी ने अपनी पत्नी पर किसी और पुरूष के साथ अवैध संबंध रखने का शक था. इसी शक के आधार पर बीते शुक्रवार देर शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी पर चाकू से वार करना चाहा. लेकिन, किसी प्रकार वह वहां से भाग निकली. इसके बाद सनकी पिता ने आक्रोश में अपनी चार वर्षीय पुत्री को कमरे में बंद कर उसपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. आसपास के लोगों के पहल के बाद बच्ची को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था. बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों की मानें तो बच्ची सोमारी तुरी की स्थिति काफी गंभीर थी.
गिरफ्त में सनकी पिता
दो दिन पहले पुलिस ने चार साल की बेटी को जलाने के आरोपी पिता पप्पू तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस संबंध एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि पत्नी पर अवैध संबंध का शक रखने की वज़ह से उत्पन्न विवाद के बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था.
4+