रांची(RANCHI): प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाली नर्सों के दिन भी जल्द ही बहुरने की उम्मीद है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड ने इस संबंध में पहल की है. विभाग के संयुक्त सचिव चंदन कुमार के मुताबिक़ राज्य के निजी क्षेत्र के नर्सिंग होम, अस्पतालों में कार्यरत नर्सों के वेतन और सेवा शर्तों का निर्धारण होगा. इसके लिए भारत सरकार (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय) ने भी निर्देश दे दिया है. इस संबंध में राज्य में निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
15 दिसंबर 2022 तक विभाग के पास दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
15 दिसंबर तक विभाग ने सुझाव या आपत्ति की मांग की है. संयुक्त सचिव के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाली नर्सों के वेतन, सेवा शर्तों के निर्धारण संबंधी संकल्प विभाग (स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, झारखंड) की वेबसाइट www.jharkhand.gov.in/health पर उपलब्ध हैं. निजी क्षेत्र के नर्सिंग होम, अस्पतालों, संबंधित व्यक्तियों से विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि वह इस संकल्प का अध्ययन करे. इस पर अपनी आपत्ति, दावा या सुझाव 15 दिसंबर 2022 तक विभाग के पास दर्ज करा सकते हैं. विभागीय मेल hlthdept.fdi@gmil.com के जरिए भी भेज सकते हैं.
लगातार उठ रही मांग
गौरतलब है कि प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्सों के मुताबिक़ उनसे निर्धारित समय सीमा से अधिक काम लिया जाता है. वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी अपेक्षित स्तर की नहीं रहती हैं. इसमें सुधार होने की आवश्यकता है.
4+