अपहरण कर्ता को दांत काट कर बच्ची ने बचाई अपनी जान,जानिए घटनाक्रम को विस्तार से


धनबाद(DHANBAD): छात्रा अगर चतुराई नहीं दिखाती, अपहरणकर्ताओं को दांत नहीं काटती तो शायद उसका अपहरण हो गया होता. धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इसके बाद तो इलाके में भय व्याप्त हो गया है. और अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं. उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहनाद से घर लौट रही कक्षा 5 की एक बच्ची का बुधवार को अपहरण करने का प्रयास किया गया. अभिभावक के अनुसार उसकी बेटी स्कूल से मध्यान भोजन के बाद अपनी छोटी बहन व एक अन्य चचेरी बहन के साथ घर लौट रही थी. इसी क्रम में घात लगाए बाइक सवार दो लोगों ने उसे अपहरण करने की कोशिश की. बच्ची से कहा गया कि तुम्हारे पीछे कुछ गिरा है, जैसे ही वह पीछे मुड़ी बच्ची को दबोच लिया गया लेकिन वह बहादुरी दिखाई और अपहरणकर्ता को इतनी जोर से दांत काटी कि वह चिल्लाने लगा और उसे छोड़ दिया. इसके बाद उसके साथ की बच्चियां चिल्ला कर भागने लगी. कुछ दूर खड़ी महिलाओं का ध्यान जब गया तो वह भी शोर मचाने लगी. लोगों से अपने को घिरता देख अपहरणकर्ता भाग निकले .स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+