DHANBAD: दस रुपए लेकर स्कूल में बच्ची को सैनिटरी नैपकिन देने के मामले की जांच शुरू, अभिभावक क्या कर रहे सवाल,जानिए


धनबाद(DHANBAD): धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच में ₹10 लेकर छात्रा को विलंब से सैनिटरी पैड देने के मामले की चर्चा हर जुबान पर है. सवाल दर सवाल किए जा रहे हैं. तरह-तरह के शुल्क लेकर अभिभावकों को परेशान करने वाला स्कूल प्रबंधन क्या स्कूल में फर्स्ट ऐड की सुविधा भी नहीं रखता है, जब सरकारी स्कूलों में निशुल्क सेनेटरी पैड देने की व्यवस्था आज भी जीवित है. ऐसे में बड़े-बड़े स्कूलों में यह व्यवस्था लागू क्यों नहीं है. ऐसे कई सवाल है जो पूछे जा रहे है. सबसे आश्चर्यजनक बात है कि कुछ भी होने पर प्राइवेट स्कूल संघ हल्ला मचाने लगता है. लेकिन इस संवेदनशील मामले पर एसोसिएशन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. यह बात अलग है कि शिकायत मिलने के बाद धनबाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है लेकिन लोगों का कहना है कि यह आपराधिक मामला है और जिला प्रशासन को इस में स्वत संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना पर अभिभावक लगातार गुस्सा दिखा रहे हैं और स्कूल प्रबंधन को कठघरे में खड़े कर रहे हैं. आपको बता दें कि नवमी कक्षा की एक छात्रा की मां ने मंगलवार को डीएसई से मिलकर शिकायत की कि बेटी को स्कूल में पीरियड आया, क्लास टीचर ने उसे सेनेटरी पैड के लिए दूसरे टीचर के पास भेजा, लेकिन उक्त महिला टीचर ने उससे ₹10 लाने के लिए कहा. छात्रा कहती रह गई कि उसे अभी तुरंत पैड दे दिया जाए. वह पैसा लाकर दे देगी. लेकिन उसकी हालत पर टीचर को कोई दया नहीं आई और ₹10 लेने के बाद ही उसे पैड दिया गया. झारखंड अभिभावक संघ ने ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और वह निष्पक्ष जांच की लगातार मांग कर रहा है. और जांच में सहयोग भी कर रहा है. देखना है इस संवेदनशील मामले की जांच रिपोर्ट पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी शिकायत के बावजूद जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+