नवंबर से प्रभावी होगी पुरानी पेंशन योजना, सरकार ने जारी की अधिसूचना


रांची(RANCHI): झारखंड की हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की दिशा में मुकम्मल तैयारी कर ली है और यह योजना नवंबर महीने से लागू हो जाएगी.पुरानी पेंशन योजना के लिए वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के आधार पर सभी सरकारीकर्मियों से 15 नवंबर तक शपथ पत्र अपने पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है. नई पेंशन योजना के लिए भी विकल्प खुला रखा गया है.
पत्र के अनुसार नवंबर महीने का वेतन सरकारीकर्मियों के विकल्प के आधार पर जारी होगा. वित्त विभाग ने इस अधिसूचना को गजट में प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ देकर राज्य के लगभग 136000 अधिकारी और कर्मचारियों को इसका लाभ देने का काम किया है.राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारी हेमंत सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं. मालूम हो कि 2004 से नई पेंशन योजना इस राज्य में लागू है सरकार ने नई पेंशन योजना का भी विकल्प खोल रखा है. अगस्त 2022 तक नियुक्त हुए अधिकारियों और कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना का विकल्प मौजूद है.
4+