झारखंड के बॉर्डर पर पकड़ाए गैंग से हुआ खुलासा, कैसे मोहिनी सूरत बना महिलाएं कर रही गांजा तस्करी !


धनबाद (DHANBAD) : मोहिनी सूरत बनाकर महिलाएं अब गांजा तस्करी के काम में जुट गई है. इनके साथ पुरुष सदस्य भी होते है. पुरुष सदस्य अलग-अलग चलते हैं, जबकि महिलाएं तस्करी का सामान लेकर धड़ल्ले से अलग-अलग चलती है. किसी को कोई संदेह नहीं हो, इसके लिए इनका तरीका भी अलग-अलग होता है. जीटी रोड इसका बहुत सुगम मार्ग बन गया है. इसका खुलासा झारखंड बॉर्डर पर स्थित कुल्टी में हुआ है. पुलिस ने सूटकेस लेकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे पांच महिला और पांच पुरुषों को अरेस्ट किया है. बताया जाता है कि कुल्टी थाना पुलिस तथा खुफिया विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की है.
पांच सूटकेस से बरामद हुए 90 किलो गांजा
उनके पास से लगभग 90 किलो गांजा बरामद हुआ है. यह गांजा अलग-अलग सूटकेस में पैक किए हुए थे और सभी सूटकेस महिलाओं के हाथ में थे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि यह सभी तस्कर ओडिशा से चले थे और धनबाद के रास्ते आसनसोल पहुंचे थे. यह सभी पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के बॉर्डर क्षेत्र डिबुडीह चेक पोस्ट पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसकी भनक लगते ही पुलिस दल वहां पंहुचा और गांजे के बड़ी खेप के साथ उन्हें पकड़ा. पुलिस का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी और इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है.
गैंग को खंगालने में जुटी बंगाल पुलिस
पुलिस अब इस बात की खोज में लग गई है कि यह गैंग कहां का है? इस गैंग में कहां के लोग शामिल है? इनके तार कहां-कहां से जुड़े हुए है? बता दें कि अभी होली का समय आ रहा है. ऐसे में शराब और मादक पदार्थों के तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई है. साथ ही पुलिस और उत्पाद विभाग भी चौकस हो गया है. नतीजा है कि शराब की खेप बरामद हो रही है, तो गांजा की भी एक बड़ी खेप बरामद हुई है. धनबाद में तो अभी हाल ही में डेढ़ करोड़ रुपए की शराब एक ही जगह से बरामद की गई थी. इस शराब को बिहार भेजने की तैयारी थी कि उत्पाद विभाग की टीम पहुंच गई और तस्करों की योजना पर पानी फिर गया था.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+