लोहरदगा में अपराधियों ने खड़ी गाड़ी को फूंका, जांच में जुटी पुलिस


लोहरदगा: लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के टेंगरिया गांव में अपराधियों ने विक्टा को आग के हवाले किया कर दिया. इससे गाड़ी जल कर राख़ हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी काफी समय से घर के सामने खड़ी थी. इसे रविवार रात्रि लगभग 10 बजे अपराधियों द्वारा आग लगा दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन, एसआई अविनाश कुमार राम, एएसआई जमशेद खान दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया. अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के चार- पांच दिन पूर्व हथियारबंद लोग क्षेत्र में घुमते देखा गया था. जिसकी सूचना सेन्हा पुलिस को मिला थी. जांच- पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से एयर गन बरामद हुआ. बाद पुलिस द्वारा चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया था. उसके कुछ ही दिनों के बाद आगजनी घटना को अंजाम दिया गया.
4+