नई दिल्ली (NEW DELHI) : वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कर वाली ट्रेन पूरे देश में दौड़ रही है. झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों में यह ट्रेन लोगों को आधुनिक ट्रेन का आनंद दिला रही है. अभी तक यात्री चेयर कार का मजा ले रहे थे लेकिन अब उन्हें लंबी दूरी के लिए स्लीपर की सुविधा मिलने जा रही है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में वह सुविधा है जो यूरोप के विकसित देशों में ट्रेनों में होती है.
रविवार को उसका मॉडल सार्वजनिक किया गया. अभी इस ट्रेन की टेस्टिंग होगी. अलग-अलग तरह से इसका परीक्षण किया जाएगा. 10 दिनों तक का परीक्षण किया जाना है. इसके बाद यह ट्रेन उपलब्ध होगी. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार 3 माह के बाद वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी.
चेयर केयर के बाद स्लीपर में क्या कुछ होने जा रही है सुविधा
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बहुत अच्छी सुविधा है. इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है. यात्रियों को प्लेन में सफर करने जैसा आनंद मिल सकेगा. रेलवे बोर्ड के अनुसार पहले चरण में 800 से 1200 किलोमीटर के बीच यह स्लीपर ट्रेन चलेगी. 3 महीने के बाद कई राज्यों को इसका तोहफा मिलेगा. बिहार में पटना से दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी. 8 घंटे में पटना से दिल्ली का सफर तय होगा. बताया जा रहा है कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन हवा में बात करेगी. वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में 16 कोच होंगे जिम 823 स्लीपर बर्थ होंगी. अभी वंदे भारत चेयर कर वाली ट्रेन में 8 कोच और 530 सीटें होती है.
कैसा होगा इस आधुनिक ट्रेन का भाड़ा
बताया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा यानी फेयर राजधानी के लगभग होगा. इसमें राजधानी से अधिक सुविधाएं होंगी. जितना भाड़ा राजधानी या शताब्दी ट्रेन में फिलहाल दिया जा रहा है, लगभग उसी दायरे में इस ट्रेन का भी बड़ा होगा. बहुत अधिक भाड़ा होने की बात गलत है. यह बात चर्चा में है कि आने वाले समय में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ही महत्वपूर्ण रेल रूट पर चलेंगी. इसलिए शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन धीरे-धीरे रिप्लेस हो जाएंगी.
4+