रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती का अभियान चल रही है. इसके लिए अभ्यर्थी मेहनत कर रहे हैं. राज्य के सात केंद्रों पर दौड़ परीक्षा लिए जा रही है. अभ्यर्थी की दौड़ प्रतियोगिता हो रही है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया में कई लोगों की मौत हो गई है. कई घरों का चिराग बुझ गया है. कई अभ्यर्थी बीमार पड़े हुए हैं.
जानिए अभी तक कितने अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है
बताया जा रहा है कि की अभी तक अनेक युवकों की मौत हो गई है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार 11 अभ्यर्थियों की मौत की सूचना है. सबसे अधिक पलामू में चार लोगों की मौत हुई. सोमवार की सुबह एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई. वह भी पलामू का ही रहने वाला था.
किस नये अभ्यर्थी की मौत हुई आज
सोमवार सुबह को पलामू की परीक्षा में शामिल दीपक पासवान की मौत हो गई है. वह 9 किलोमीटर दौड़ने के बाद बेहोश हो गये थे. पहले तो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद फिर रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह दीपक पासवान ने अंतिम सांस ली. मालूम हो कि उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर भर्ती के लिए फिजिकल एग्जामिनेशन चल रहा है. इसी कड़ी में 1 घंटे में 10 किलोमीटर की दौड़ की परीक्षा पास करनी पड़ रही है. राज्य के सात स्थान पर परीक्षा ली जा रही है. अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है. इसको लेकर राजनीति भी गरमायी है. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि सरकार आपाधापी में राज्य के होनहार युवाओं को नौकरी देने के बजाय मौत बांट रही है.
4+