शहर में फैलने लगी है तिलकुट की खुशबू, धनबाद में बिहार के कारीगर बना रहे अनोखे तिलकुट


धनबाद(DHANBAD) : तिलकुट की खुशबू वातावरण में फैलने लगी है, मतलब कि मकर संक्रांति आ गई है. धनबाद सहित पूरे कोयलांचल के बाजार में तिलकुट की सोंधी खुशबू फैलानी शुरू हो गई है. दुकानदार भी इस वर्ष पूरी तैयारी में है और त्यौहार मनाने वाले भी उत्साहित है. आकाश में पतंग उड़ने लगे हैं. लोग घरों में मकर संक्रांति मनाने की तैयारी शुरू कर दिए है. कोयलांचल में तिलकुट का बड़ा बाजार है. एक तो तैयार माल बिहार के गया से आता है और खूब बिकता है, दूसरी ओर यहां के दुकानदार भी तिलकुट बनवाते हैं. तिलकुट बनाने के लिए एक्सपर्ट कारीगर बुलाये जाते हैं. धनबाद के बाजारों में बिहार से कारीगर पहुंचे हुए हैं और दिन रात काम चल रहा है.
बिहारशरीफ से धनबाद पहुंचे है कारीगर
बिहार के बिहारशरीफ से अधिकतर कारीगर धनबाद पहुंचते है. इस बार तिलकुट की दर भी थोड़ी अधिक है. महंगाई को कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा मकर सक्रांति को लेकर दूध की मांग भी बढ़ी हुई है. एडवांस बुकिंग चल रही है. पैकेट बंद दूध के लिए लोग अभी से ही अग्रिम भुगतान करना शुरू कर दिए हैं, जबकि लोकल खटाल वाले भी बुकिंग ले रहे है. कुल मिलाजुला कर कोयलांचल में मकर संक्रांति का उत्साह धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है. मकर संक्रांति के बाद शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं, इसलिए शादी-विवाह भी शुरू होंगे और बैंड बाजा से लेकर मैरिज हाउस सहित कैटरर्स वालों की डिमांड बढ़ेगी.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+