पलामू: पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम
.jpg)
.jpg)
पलामू (PALAMU): पुलिस गुरुवार देर रात क्षेत्र में गश्ती कर ही रही थी कि अचानक पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह शव के साथ रेड़मा चौक को घंटो के लिए जाम कर दिया. इससे काफी देर तक यहां का परिचालन बाधित हो गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया. साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस की मानें तो मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच के पुलिस जुट गई है.
4+