जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लौहनगरी जमशेदपुर इन दिनों फूलों की महक से गुलजार हो उठा है. बिस्टुपुर के गोपाल मैदान में फूलों की खुशबू चारों औऱ फैल रही है. इन फूलों को देख कर शहर वासियों में अलग ही खुशी का माहौल दिख रहा है. मानो फूलों की खुशबू शहर वासियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. शहर ही नही पड़ोसी राज्य ओड़िसा और बंगाल के लोग भी इन्हें देखने यंहा पहुंच रहे हैं.
टाटा स्टील की ओर से किया गया फ्लावर शौ का आयोजन
आपकों बता दें कि जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील की ओर से फ्लावर शौ का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. मगर कोरोना काल मे इसका आयोजन नही हुआ था. लेकिन कोरोना काल के बाद इस वर्ष फिर से इसका आयोजन किया गया है. जंहा पूरा मैदान रंग- बिरंगे फूलों से भर गया है. फूलों की खूबसूरती एसी है मानो ये फूल सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. शहर वासियों के साथ साथ ओड़िसा और बंगाल के लोग भी इसकी खूबसूरती को देखने के लिए खिंचे चले आते हैं. इन फूलों की खूबसूरती को लोग अपने अपने फोन में कैद कर रहे है. और सेल्फी लेते नही थक रहे है.
लंबे समय से शहर वासी कर रहे थे फ्लावर शो का इंतजार
वहीं लोगों का कहना है कि फ़्लावर शो का आयोजन हर वर्ष होता है जिनका इंतजार शहर वासियों को रहता है. मगर तीन वर्षों से कोरोना काल मे फ्लॉवर शो का आयोजन नही होने से सभी को थोड़ी मायूसी छाई रही. मगर फिर से इसका आयोजन से शहर वासी काफी खुश नजर आ रहे है. और इस फ्लॉवर शो में आ कर इन फूलों की खूबसूरती और इन फूलों की खुशबू से काफी प्रसन्न नजर आ रहे है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+