धनबाद(DHANBAD): सड़क पर मनमाने ढंग से वाहन खड़े करने वाले हो जाइए सावधान. आ गई है 16 लाख की क्रेन मशीन. जैसे ही निगम इस क्रेन को ट्रैफिक पुलिस को सौंपेगा, ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों को उठाना शुरू करेगी. मुख्य सड़कों पर नो पार्किंग जोन में तीन और चार पहिया वाहनों को खड़ा करना अब वाहन मालिकों को भारी पड़ सकता है. अब सड़कों पर खड़े वाहन को यह 16 लाख की क्रेन उठाकर थाना ले जाएगी. उसके बाद वाहन मालिकों को थाने का चक्कर लगाना होगा. फाइन भुगतान करना होगा. साथ ही गाड़ी को उठाकर ले जाने में जो खर्च आएगा, उसका भी भुगतान वाहन मालिकों को ही करना होगा.
ट्रैफिक पुलिस को हैंडोवर किया जाएगा क्रेन
सड़क सुरक्षा समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद निगम ने नया क्रेन वाहन की खरीदारी की है. इस वाहन को निगम ट्रैफिक पुलिस को देगा. वाहनों को उठाकर ले जाना और जुर्माना वसूलने का काम ट्रैफिक पुलिस ही करेगी. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन का मुद्दा उठाया था और कुछ उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इसकी मांग रखी थी. ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि क्रेन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वाहनों को जब्त करने में परेशानी होती है. क्रेन अभी ट्रैफिक पुलिस को हैंडोवर नहीं मिला है. हैंडोवर मिलते ही अभियान शुरू हो जाएगा.
पार्किंग नहीं होने के कारण लोगों को सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती है गाडियां
धनबाद की सड़क तो वही है लेकिन वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. शहर के मुख्य सड़क की बात कौन कहे, मोहल्ले की सड़कों पर भी दोनों ओर गाड़ियां खड़ी रहती है. दिन की बात हो या रात की. जगह नहीं होने के कारण गाड़ियां सड़क के किनारे ही खड़ी रहती है. हाल के दिनों में धनबाद में मॉल कल्चर की भी वृद्धि हुई है. लेकिन पार्किंग स्थल को बिल्डरों ने बेच दिया है. नतीजा होता है कि खरीदारी करने वाले लोग सड़क के किनारे वाहन खड़ा करते हैं. आप किसी भी मॉल में चले जाइए, सड़क के किनारे वाहनों की लंबी लाइन लगी मिल जाएगी. वाहनों की यह लाइन सड़क पर चलने वालों के लिए परेशानी पैदा करती है. पिछले दिनों निगम ने इसके खिलाफ अभियान भी चलाया था. लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकला. अब देखना है कि ट्रैफिक पुलिस को क्रेन मिल जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से कितनी सहूलियत मिल पाती है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+