एनसीपी का बढ़ रहा कुनबा ! हजारीबाग में संगठन की मजबूती पर ज़ोर

रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव की तैयारी में एनसीपी झारखंड के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने में लगी है.इसी कड़ी में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग में जिला अध्यक्ष के साथ संगठन के मजबूती पर जोर दिया है.साथ ही बूथ स्तर तक कमिटी को मजबूत करने में लगे है.
सभी जिलों में एनसीपी को मजबूत करने की कवायत शुरू
इस दौरान विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए. शिर्ष नेतृत्व के निर्देश पर संगठन को झारखंड के सभी जिलों में मजबूत करने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में वह हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग में संगठन की क्या स्थिति है. इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष के साथ बैठक कर ली बैठक में हजारीबाग जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर आलम मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मजबूत दिखेगी एनसीपी
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी एक सीट पर दावेदारी कर रही है. इंडिया के साथ आगामी दिनों में बैठक भी है इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ मजबूत के साथ चुनाव में एनसीपी दिखेगी.
हजारीबाग में संगठन को किया जाएगा मजबूत
जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि हजारीबाग में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना उनका दायित्व है चुनाव से पहले संगठन हजारीबाग में एक अलग सी मजबूती देखने को मिलेगी चुनाव में एनडीए के साथ हजारीबाग में काफी बेहतर प्रदर्शन चुनाव में करेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+