दुमका(DUMKA):22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसको लेकर सनातन धर्मालंबियों की सदियों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. पूरे देश मे उत्सवी माहौल है. लोगों का उत्साह चरम पर है. इस सबके बीच हमारे समाज का एक तबका ऐसा भी है जिसकी खुशी दुगुनी है और वो हैं कुम्भकार. हो भी क्यों नहीं, जिस दीपावली का इंतजार इन्हें एक वर्ष तक करना पड़ता था वो 2 महीने बाद ही आने वाला है.
दुमका में खराब मौसम के बाबजूद इन दिनों इनकी चाक की रफ्तार काफी तेज है
आपको बताये कि दुमका के कुंभकार कड़ाके की ठंड और खराब मौसम के बाबजूद इन दिनों इनकी चाक की रफ्तार काफी तेज है. दिन रात कड़ी मेहनत कर दीपक तैयार करने में जुटे हैं, क्योंकि 22 जनवरी को जब रामलाल मंदिर में विराजेंगे तो हर घर खुशियों की दीपक जलेंगे. दीपक तो उस समय भी जले थे जब भगवान राम 14 वर्षो का वनवास समाप्त कर अयोध्या लौटे थे.
22 जनवरी को दुमका के घरों में दीपक जगमगाएंगे
वहीं अब जबकि सदियों बाद रामलला नवनिर्मित मंदिर में विराजेंगे, तो पूरे देश मे दीपावली मनाया जाएगा. इसको लेकर दुमका के कुम्भकार को दीपक निर्माण का ऑर्डर मिल रहा है, जिसे पूरा करने के लिए ये दिन रात मेहनत कर रहे है.लोगों को इंतजार है तो बस उस दिन का जब अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला विराजेंगे और दुमका के घरों में दीपक जगमगाएंगे.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+