Tnp Sports:- रांची में FIH ओलंपिक क्वालीफायर के मुकाबले चल रहे हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम अपने आगाज मैच में ही अमेरिका से करारी शिकस्त देखने को मिली थी. इसके बाद तरह-तरह के सवाल मेजबान टीम पर उठाये जा रहे थे. हालांकि, भारतीय टीम ने करारा जवाब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में दिया. झारखंड की बेटियों ने अपने घर में दमदार खेल की बानगी पेश की और टूर्नामेंट की पहली जीत मे अहम किरदार निभाया
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
रांची के जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में अपने दूसरे मैच में भारतीय लड़कियों ने जबरदस्त खेल दिखाया और न्यूजीलैंड टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी. भारत की जीत में अहम किरदार झारखंड की संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग ने निभाया . इन दोनों ने एक-एक गोल दागे. वही उदिता ने भी एक गोल किया. किवी टीम की तरफ से इकलौता गोल मेगन हल ने किया. शुरुआत में सिमडेगा की संगीता कुमारी ने गोल दागकर बढ़त बना दी थी. लेकिन मैच के 9वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर के जरिए मेगन हाल ने मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. लेकिन, चार मिनट बाद ही भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ही गोल दागकर मैच में 2-1 से बढ़त बना डाली. ये निर्णायक गोल बर्थडे गर्ल उदिता ने दागा . इसके बाद 14वें मिनट में सिमडेगा की ही ब्यूटी डूंगडूंग ने गोल करके भारत की बढ़त 3-1 कर दी.
पहले क्वार्टर में ही दागे 3 गोल
भारत पहले क्वार्टर में ही अपनी जीत की राह बना डाली थी. मैच इतना रोमांचक हो गया था कि घेरेलू दर्शक ब्यूटी, संगीता,निक्की औऱ सलीमा के खेल को देखने के लिए ललायित हो गये . पूरा स्टेडियम हॉकी प्रेमियों से खचाखच भरा था.
भारतीय टीम के जीत में भारत का डिफेंस दीवार तरह दिखाई पड़ा. किवी टीम इसे चट्टानी बाधा को भेद नहीं पा रही थी. जिसके चलते भी जीत मुनिसब हुई . इस मैच में ही ये भी देखा गया कि अमेरिका के खिलाफ पहले मुकाबले में जो टीम ने गलतियां की थी, उसे बहुत हद तक काबू में रखा और जीत का दीदार किया. पेनल्टी कॉर्नर के मौके को भुनाया, जो पहले मैच में नहीं कर सकी थी. अगर ऐसा होता भारत आगाज मैच में ही अमेरिका को हरा सकता था. हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने मैच के आखिरी मिनटों में गोल दागने के लिए भरपुर कोशिश की. लेकिन, कामयाब नहीं हो सकी , चट्टान सरीखा भारत का डिफेंस लाइन उनके इरादों पर पानी फेर दिया. विरोधियों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
भारत ने बटोरे 3 अंक
पुल बी के इस मैच में भारत पहली जीत हासिल की और 3 अंक बटोरे. अभी तक उसने खेले दो मुकाबले में एक मे जीत और एक में हार झेली. अब मंगलवार को भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच इटली के विरुद्ध खेलने उतरेगी.
बेशक भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला गंवा दिया है. लेकिन, जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी की. इससे उसके ओलंपिक में क्वालीफाइ करने की उम्मीदे बरकरार है. अब आगे मुकाबले पूरे जोश के साथ भारतीय टीम को खेलना पड़ेगा.
4+