मुराईडीह कोलियरी में कांटा मशीन ख़राब होने पर काटा बवाल , उठ रहे कई सवाल


धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल की मुराईडीह कोलियरी में कांटा करने वाली मशीन फिर खराब हो गई है. यह खराबी सामान्य है या इसके पीछे भी कोई कहानी है, यह प्रश्न हवा में तैर रहे हैं. 23 सितंबर को इसी जगह पर सिंडिकेट समर्थित गुट और विरोधी गुट के बीच खूब बम बाजी और फायरिंग हुई थी. 20 सितंबर को भी कांटा में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे ठीक किया गया था. बता दें कि यह खराबी बुधवार को ठीक हुई लेकिन ट्रकों को लोड करने के पहले फिर खराब हो गई. यहीं से शंकाओं को हवा मिलनी शुरू हुई कि ऐसा तो नहीं कि जानबूझकर किसी एक गुट के दबाव में कांटा मशीन को खराब किया जा रहा है.
बुधवार को बरोरा पुलिस और सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा के लिए तैनात थे, हो सकता है कि गोली- बंदूक चलाने वाले लोग इस बार बुद्धि का इस्तेमाल किए हो और कांटा को ही खराब करा दिए हो. बुधवार को सिंडिकेट विरोधी गुट का एक लोड ट्रक एवं सिंडिकेट समर्थक के दो खाली ट्रक को आउट किया गया. बता दें कि मुराईडीह कोलियरी का कांटा घर अखाड़ा बना हुआ है. वर्चस्व को लेकर कोई भी कुछ करने को तैयार है और इसी क्रम में 23 सितंबर को जिस तरह से बमबारी की गई थी, फायरिंग की गई थी, यह तो संयोग अच्छा था कि किसी को निशाना बनाकर नहीं मारा गया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.
4+