लोहरदगा (LOHARDAGA): नवरात्रि की शुरुआत होते ही गरबा और डांडिया की शोर गूंजने लगती है. हर तरफ से केवल मां के भजनों के स्वर कानों में सुनाई देते हैं. पूजा पंडालों में भक्तों के लिए गरबा/डांडिया का आयोजन किया जाता है. यहां भक्त मोहित हो गरबा खेलते हैं. लोहरदगा जिले के पूजा पंडलो में भी गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति ने अग्रसेन भवन में नवरात्र के मौके पर डांडिया का आयोजन किया.

गुजरात से आए कलाकरों ने समा बांधा
इस आयोजन में गुजरात से आई टीम की प्रस्तुति लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र बनी. साथ ही केन्द्रीय पूजा समिति के आहूत पर बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और डांडिया नृत्य कर मां दुर्गा का आह्वान किया. डांडिया नृत्य में सभी उम्र की युवतियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया, डांडिया नृत्य ने सभी को इस मौके पर झूमने का मौका प्रदान किया.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+