देवघर (DEOGHAR): देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में अचानक अफरा-तफरी मच गई. दरअसल पटाखे की चिंगारी से पुआल में आग लग गई.देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप लेना शुरू कर दिया.आनन-फानन में गांव वालों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी.पुआल के ढ़ेर में लगी आग धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी.तभी अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटो कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. आग की चपेट में आने से लगभग डेढ़ से दो लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पास में थी शादी और बारातियों द्वारा आतिशबाजी में घटी घटना
बता दें कि भोजपुर गांव में बीती देर रात जटल रामानी नामक व्यक्ति के घर में रखी पुआल के ढ़ेर में आग लग गई. इनके घर के पास रात्रि में बारात लग रही थी. खुशी में बारातियों द्वारा आतिशबाजी शुरू की गई. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी पुआल पर जा गिरी और देखते ही देखते पुआल में आग लग गयी.
अग्निशमन विभाग नही पहुंचती तो क्या होता
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने तेज़ी दिखाई और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी. दमकल कर्मियों द्वारा काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया गया होता तो कुछ भी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता.क्योंकि घटनास्थल के पास ही शादी थी.अगर आग शादी घर या आसपास के घर मे लग जाती तो क्या होता.अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती तो क्या होता.खुशी का माहौल गम में बदल सकता था.लेकिन ग्रामीण और दमकल कर्मियों के सार्थक प्रयास से सब कुशलमंगल रहा.सिर्फ पुआल जलने से लाखों की क्षति हुई है.the news post का आग्रह अगर बारात में आतिशबाजी करनी है तो खुला स्थान में करें नही तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है.खुशियां मनाइए लेकिन दूसरे को दुखी कर के नही.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+