धनबाद (DHANBAD): लोकसभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन दो चरणों में संबंधित थाना में कराए जाने का निर्देश दिया है. इसके लिए अंचल अधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को थानावार प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी थाना क्षेत्र में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा.
सुबह 11 बजे से किया जाएगा शस्त्रों का किया जाएगा भौतिक सत्यापन
बता दें कि 15 व 19 मार्च को धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार व केंदुआडीह थाना क्षेत्र के लिए धनबाद थाना. पुटकी, जोगता व लोयाबाद के लिए पुटकी थाना. झरिया व जोड़ापोखर के लिए झरिया थाना. तिसरा व घनुआडीह के लिए तिसरा थाना, सिंदरी व बलियापुर के लिए बलियापुर थाना. निरसा के लिए निरसा थाना, चिरकुंडा के लिए चिरकुंडा थाना, गोविंदपुर व बरवाअड्डा के लिए गोविंदपुर थाना. टुंडी के लिए टुंडी थाना, कतरास और राजगंज के लिए कतरास थाना. बाघमारा, बरोरा व तेतुलमारी के लिए बाघमारा थाना. महुदा व मधुबन के लिए महुदा थाना तथा तोपचांची वह हरिहरपुर के लिए तोपचांची थाना में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. वहीं सुदामडीह एवं पाथरडीह थाना के लिए पाथरडीह थाना में 23 मार्च व 27 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3बजे तक शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं लाइसेंस का भौतिक सत्यापन किया जाएगा.
चुनाव के समाप्ति के बाद शस्त्रों को किया जाएगा वापस
इसके साथ ही आपकों बता दें कि निर्धारित तिथि एवं समय पर सत्यापन या शस्त्रों को जमा नहीं करानेवाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध शस्त्र नियमावली के सुसंगत नियमों के तहत अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के समाप्ति के उपरान्त संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों को विमुक्त करते हुए उन्हें उपलब्ध करा दिया जायेगा.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों
4+