CHHATH PUJA 2022: लोक आस्था का महापर्व छठ में नहीं होगी व्रतधारियों को कोई भी परेशानी, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन


देवघर (DEOGHAR): दीपावली समाप्त होते ही अब चार दिवसीय छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गई है. देवघर में एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े तालाब हैं. जहां छठ के अवसर पर भगवान भाष्कर को अर्घ देने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं. हालांकि मुख्य रूप से पवित्र शिवगंगा सरोवर,अजय और डढ़वा नदी में अर्घ देने वालों की भीड़ जुटती है. इस लोक आस्था के पर्व के अवसर पर लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए देवघर जिला प्रशासन और कई पूजा समिती युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. प्रशासन हो या पूजा समिति के लोग सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद होने वाले छठ के अवसर पर जुटने वाली भीड़ को देखते विशेष तैयारी की जा रही है. इस बार देवघर और इसके आसपास के क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी बारिश होने से इन तालाबों में अच्छा जलस्तर बना हुआ है.
30 अक्टूबर को मनाया जाएगा छठ पर्व
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, छठ पूजा इस वर्ष 30 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. 30 अक्टूबर रविवार का दिन है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाते हैं. लेकिन इस महापर्व की शुरूआत 28 अक्टूबर यानी नहाय खाय से होगी. इस दिन स्नान के बाद घर की साफ-सफाई करने के साथ ही शाकाहारी भोजन का सेवन किया जाता है. जिसके अगले दिन 29 अक्टूबर को खरना होगा. इस दिन व्रती लोग एक समय भोजन करते हैं और इसके बाद अपने शरीर और मन को शुद्ध करना आरंभ कर देते हैं. अगले दिन 30 अक्टूबर रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारन किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+