- News Update
लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा के नगर क्षेत्र के बरवा टोली चौक के पास छठ व्रतियों के लिए खरीदारी मूल्य पर फल उपलब्ध कराया जाएगा. छठ व्रतियों के लिए प्रतिवर्ष खरीदारी मूल्य में फल उपलब्ध कराने का काम किया जाता है. इस संबंध में बताया गया कि छठ व्रतियों के लिए यह विशेषकर सुविधा प्रदान करने की दिशा में काम किया जाता है. संतरा, नींबू, पानी फल, सेव, केला,अमरूद,डाभ सहित सभी प्रकार के फल फूल उपलब्ध किया जाता है. ताकि वैसे लोगों को भी लाभ मिले जो विकट परिस्थिति में छठ पर्व करने का कार्य करते हैं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

