- News Update
चतरा (CHATRA): चतरा के टंडवा स्थित मगध कोल परियोजना क्षेत्र के चमातू गांव में सीसीएल के तरफ से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के शो का आयोजन किया गया था. तीन युवक बाइक से शो देखने के लिए घर से निकले. इसी क्रम में टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा सिमरिया मुख्य पथ पर अज्ञात कोल वाहन ने तानों को अपनी चपेट में ले लिया. अस्पताल ले जाने के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
परिजनों ने किया सड़क जाम
जानकारी के अनुसार तीनों युवक पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव के रहने वाले हैं. घटना में मृत युवक की पहचान बेलहर गांव निवासी सचिन राणा के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना के विरोध परिजनों ने सोनभद्र पंप के पास सड़क जाम कर दिया है. इन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला. सड़क जाम होने से टंडवा-सिमरिया एनएच पर वाहनो का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. मृतक के आश्रित को तत्काल आर्थिक मुआवजा और लाभ की मांग कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक अधिकारी और पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही थी.
रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह, चतरा
Thenewspost - Jharkhand
4+

