किन्नरों ने झरिया थाना घेरा, फिर थाने में ही भिड़ गए दो दलों के नेता, जानिए फिर क्या हुआ


धनबाद(DHANBAD): झरिया में शुक्रवार की रात अच्छा खासा हंगामा हुआ. पिटाई से नाराज किन्नरों ने झरिया थाना को घेर लिया और देर रात तक थाने में जमी रही. दरअसल, झरिया थाना क्षेत्र के गांधी रोड स्थित एक रेडीमेड दुकानदार और किन्नरों के बीच विवाद हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट में एक किन्नर का हाथ टूट गया. इसके बाद तो किन्नरों का दल झरिया थाना पहुंचा और दुकानदार सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की. पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देती रही लेकिन किन्नर हटने को तैयार नहीं थे. इधर, देर रात को किन्नर के पक्ष में पहुंचे नेता और दुकानदारों के पक्ष में गए नेता के बीच थाना परिसर में ही हाथापाई हो गई. पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों को हटाया. किन्नर के पक्ष में विहिप नेता आए थे जबकि दुकानदारों के पक्ष में कांग्रेस ने के नेता पहुंचे थे. झरिया पुलिस का कहना है कि किन्नरों की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+