बिक गया कुमार धुबी में अंग्रेजों के जमाने में स्थापित कारखाना,जानिए कितनी लगी बोली


धनबाद(DHANBAD): कुमार धुबी की 27 सालों से बंद कुमार धुबी मेटल कास्टिंग एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड अब कोलकाता की कंपनी की हो गई है. कोलकाता की कंपनी लोगन ए थिकल्स कंपनी की बोली स्वीकृत हो गई है. 112 करोड़ से अधिक में धनबाद का यह प्रतिष्ठित एवं पुराना कारखाना बिक गया है. कारखाने के चल और अचल संपत्ति का मालिक अब लेने वाली कंपनी हो गई है. 1930 में अंग्रेजों के समय इस कारखाने की स्थापना हुई थी. आजादी के बाद बंगाल सरकार ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था. लेकिन फिर 1979 में यह बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के हाथों में आ गया. 1983 में इसका नाम बदलकर कुमार डूबी मेटल कास्टिंग एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कर दिया गया. 1985 से लेकर 1995 तक यह टाटा व बिहार सरकार का संयुक्त उपक्रम रहा. इस कारखाने में रेल पटरी से लेकर तोप के पार्ट्स बनाए जाते थे, लेकिन अब नई कंपनी क्या उत्पादन करेगी यह तो उसी के ऊपर निर्भर करता है. वैसे फैक्ट्री की बिक्री होने की सूचना से बकाया पाने की आस में बैठे मजदूर आशान्वित हैं कि उन्हें उनका बकाया मिल जाएगा. कोर्ट द्वारा प्रतिनियुक्त ऑफिशल लिक्विडेटर ने मजदूरों की लिस्ट पहले ही मंगा कर रख ली है. हालांकि बहुत सारे मजदूर बकाया मिलने की आस में स्वर्ग सिधार गए अब उनके आश्रितों को आस है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+