टूट रहा भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड का सपना! आये दिन उजागर हो रहे कई घोटाले,पढ़ें कैसे साहिबगंज में मनरेगा योजना में हो रही है भयंकर लूट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार गठन के बाद राज्य में भ्रष्टाचार की होड़ लग गई है.ताजा मामला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले साहिबगंज जिले का है. जहां अधिकारियों की मनमानी चौथे आसमान पर है.इस जिले में भ्रष्टाचार को रोकने का सरकार चाहे लाख दावे कर लें,लेकिन अधिकारियों की भ्रष्ट नीति और मनमानी की वजह से भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है.एक ओर जहां केंद्र सरकार देश के प्रत्येक गरीब नागरिकों को अनेकों योजनाओं से जोड़ रही है तो दुसरी तरफ उनके अधिकारी योजनाओं में वृहद पैमाने में फलिता लगा रहें है.

टूट रहा भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड का सपना! आये दिन उजागर हो रहे कई घोटाले,पढ़ें कैसे साहिबगंज में मनरेगा योजना में हो रही है भयंकर लूट