रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन के लिए उनके करीबी ही मुसीबत बनते जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी रिमांड पर लेकर सवालों की बौछार कर रही है. इस बीच हेमंत के करीबी अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू और विनोद सिंह को भी ईडी ने तलब किया है. दोनों ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए हैं. कागजी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद अब पूछताछ शुरू हो गई है. पहले जिन सवालों को हेमंत सोरेन से पूछा है या फिर चैट सामने आया है. इससे संबंधित सवाल किया जा रहा है. साथ ही पिंटू के आवास पर छापेमारी के दौरान जब्त फोन और दस्तावेज से मिली जानकारी ईडी जानने की कोशिश कर रही है.
पहले दोनों से अलग अलग सवाल किया जाएगा. बाद में इस सवाल के क्रॉस चेक हेमंत सोरेन से भी किया जा सकता है. बताया जाता है कि आर्किटेक विनोद सिंह का रिश्ता हेमंत से काफी करीबी है. विनोद सिंह हेमंत सोरेन के सीएम रहते हुए,अपने रसूख का इस्तेमाल कर कई गलत काम को अंजाम दिया है. विनोद सिंह के साथ ईडी को एक व्हाट्सअप चैट भी मिले है. जिसमें नौकरी और ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े मैसेज है. साथ ही कई गोपनीय सूचना है. सभी चैट को सबूत के तौर पर ईडी ने कोर्ट में भी पेश किया है.
इसके अलावा अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के ठिकानों पर तीन जनवरी को ईडी की दबिश हुई थी. लंबी छापेमारी में कई दस्तावेज,पेन ड्राइव और मोबाईल फोन को जब्त किया था. सभी दस्तावेज और डिजिटल उपकरण की फोरेंसिक जांच कराई गई है. इसके बाद इससे जुड़े सवाल को भी ईडी पिंटू से जानना चाहेगी. साथ ही हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में भी कई सवाल ईडी के पास मौजूद है. क्योंकि जब हेमंत सोरेन सीएम थे तब पिंटू प्रेस सलाहकार थे. पिंटू भी ईडी की रडार पर है.
4+