मुथूट फायनेंस लूट कांड : 6 दिन के रिमांड में दोनों लूटेरे से राज जानने में जुटी है पुलिस, मकान मालिक से भी हो रही पूछताछ


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित मुथूट कांड में पकड़े गए आसिफ व राहुल का 6 दिनों का रिमांड पुलिस को मिला है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है लेकिन अभी यह टूट नहीं रहे हैं. पुरानी बातों को ही दोहरा रहे हैं. पुलिस उनसे यह जानने की कोशिश कर रही है कि शंकर किससे वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा था, कांड में राजीव सिंह सहित अन्य की क्या भूमिका है, गुंजन ज्वेल्स डाका कांड में कौन-कौन से लोग शामिल थे ,भागे अपराधी कहां छिपे हो सकते हैं, कांड में मकान किराए पर देने वाले की क्या भूमिका हो सकती है. पुलिस चाह रही है कि पूरी जानकारी दे दें और उनके बयान पर कुछ रिकवरी हो जाए ताकि उनकी स्वीकारोक्ति बयान की पुष्टि हो सके. इधर ,उन्हें मकान किराए पर देने वाले मकान मालिक से अभी भी पूछताछ चल रही है. किशोर सोनी से पुलिस जानना चाह रही है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने अपराधियों को बिना किसी पहचान लिए घर उपलब्ध कराया. पुलिस को शंका है कि किशोर सोनी को घटना की जानकारी पहले से थी .आपको बता दें कि गुंजन में तो डाका डालने में अपराधी सफल रहे लेकिन मुथूट में जब डाका डालने पहुंचे तो उनका पासा उल्टा पड़ गया. पुलिस की गोली से एक अपराधी मारा गया जबकि दो जीवित पकड़ लिए गए और तीन भागने में सफल रहे.
4+