राज्य में लंपी वायरस के लक्षण मिलें, एक बछड़े की मौत से गो पालकों में दहशत


पतरातु (PATRATU) : पतरातू गांव में एक गोपालक किसान यहां एक गाय और बछड़े में लंपी वायरस के लक्षण देखे गए थे. जिसके बाद बछड़े की 12 सितंबर को मौत हो गई. बछड़े की मौत से स्थानीय गो पालक डरे सहमे है.
गाय को अन्य मवेशियों से रखा गया अलग
जानकारी मिलने पर जिला और प्रखंड के पशु चिकित्सकों की टीम सोमवार और मंगलवार को पतरातू गांव पहुंची. फिलहाल बीमार गाय को अलग रखकर उसका उपचार किया जा रहा है. साथ ही उसका सैंपल भी लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा.
जल्द लंबी वायरस का टीका उपलब्ध कराने की मांग
गोपालक की दूसरी गाय भी काफी बीमार है उनका कहना है कि बीमार गाय ने खाना पीना छोड़ दिया है जिससे वह काफी कमजोर हो गई है उसके दूध उत्पादन में भी काफी कमी आई है. ऐसी हालत में गाय का बच पाना मुश्किल लग रहा है. ऐसी स्थिति में उन्होंने सरकार से इस बीमारी से बचाव के लिए गोपालक किसानों को शीघ्र लंबी वायरस का टीका उपलब्ध कराने की मांग की है.
4+