ग्रामीणों की बैठक में धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों को फिर से सनातन धर्म में लौटाने की कोशिश


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बलियापुर में धर्म परिवर्तन का मामला धीरे धीरे परिवार के बहिष्कार की ओर बढ़ रहा है. गांव वालों ने धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों से बात की. इस संबंध में एक बैठक हुई, धर्म परिवर्तन किए लोगों को समझाया गया कि एक सप्ताह के भीतर स्वेच्छा से सनातन धर्म स्वीकार कर ले ,हम आपके इस कदम का स्वागत करेंगे और अगर नहीं करेंगे, तो हो सकता है कि आपका सामाजिक बहिष्कार किया जाए. पहले गांव के बुद्धिजीवियों ने उन्हें समझाया, फिर गांव में एक बैठक बुलाई गई. बैठक में ईसाई धर्म अपनाने वाले परिवारों को लेकर विचार किया गया .सब ने अपनी अपनी राय रखी .राय यही बनी कि अगर एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा से सनातन धर्म अपना लेते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे अन्यथा गांव में इन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. आपको बता दें कि परिवार 2 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया है .रविवार को प्रार्थना सभा हो रही थी, जिसकी सूचना पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव पहुंचे और हंगामा किया. ग्रामीण भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पक्ष में आ गए. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. उसके बाद मामले को शांत करा दिया गया.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+