चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में उग्रवादियों का शासन चल रहा है. कभी IED ब्लास्ट तो कभी टावर को उड़ाना फिर पोस्टर के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करना यहां आम बात है. ऐसा ही मामला मंगलवार देर शाम देखने को मिला. गोईलकेरा थानाक्षेत्र के पाटुंग में नक्सलियों ने विस्फोट कर मोबाईल टावर को उड़ा दिया. विस्फोट से एक दिन पहले पोस्टरबाजी के बाद इस टावर को आग के हवाले कर दिया था.
पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थानाक्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में स्थित पाटुंग गाँव में नक्सलियों के उत्पात से गांव में भय का माहौल बना हुआ है.नक्सलियों ने मंगलवार की शाम को मोबाईल टावर को विस्फोट कर उड़ा दिया. जिससे मोबाईल टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे नक्सली बंदी के दौरान नक्सलियों ने सोमवार को इस मोबाईल टावर में आग भी लगा दिया था, जिससे यहाँ मोबाईल टावर में लगे जेनरेटर डीजी सेट, सोलर प्लेट और मशीन जलकर नष्ट हो गये थे. इसके बाद कल शाम को फिर यहाँ मोबाईल टावर को विस्फोट कर उड़ा दिया.
इस दौरान पोस्टर बाजी कर नक्सलियों ने संविधान के द्वारा दिये गए अधिकार जैसे पांचवी अनुसूची,पेसा एक्ट,CNT-SPT एक्ट के साथ 1932 खतियान की मांग की गई है.इस पोस्टर के जरिए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया है.नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि आन्दोलनकरी लोगों को पुलिस दमन के जरिए दबाने की कोशिश की जा रही है.
पाटुंग गाँव में एयरटेल कंपनी का टावर बनकर पूरी तरह तैयार था और कुछ दिनों में चालू होनेवाला था. पुलिस को भी घटना की सूचना मिली है, लेकिन घटनास्थल घोर नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्र में होने के कारण सुरक्षा कारणों से पुलिस को घटनास्थल पहुँचने में देर हो रही है.पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ सह एएसपी कपिल चौधरी के मुताबिक घटना के सत्यापन का प्रयास किया जा रहा है.
4+