दुमका (DUMKA) : कुछ दिनों से दुमका के लोग तपती गर्मी से परेशान थे. सुबह होते ही मानो सूर्य देवता आग का गोला बरसाने लगते थे. लोग घरों से निकलने से परहेज करते थे. लेकिन आज दोपहर को अचानक मौसम बदला और आसमान से आग के गोले के बजाय बर्फ का गोला गिरने लगा.आम इंसान से लेकर पशु तक सुरक्षित स्थान की खोज करने लगे. सड़कों पर बिरानी छा गयी. सुरक्षित स्थान से लोग बाहर का नजारा देख कर एक बारगी भूल गए कि वे झारखंड की उपराजधानी दुमका में हैं. नजारा देख कर यही लग रहा था जैसे किसी हिल स्टेशन में हो.
सुकून के साथ हुआ नुकसान
गर्मी से शरीर को सुकून मिला तो बर्फबारी देख कर आंखों को. लेकिन सड़क पर खड़ी कई वाहनों के सीसे भी टूट गए. सुकून भरी खबर के बीच लगभग 200 से 250 ग्राम वजनी बर्फ का गोला देख कर किसानों के चेहरे पर मायूसी जरूर आयी होगी. बर्फबारी में फसलों को जरूर नुकसान पहुचा होगा.ऐसे में समय के साथ साथ नुकसान की खबरें भी आएगी. फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.
4+