दुमका में नहीं थम रहा कोयला रैक हटाने का विवाद, 9वें हफ्ते भी लोगों ने दिया धरना, पढ़ें ग्रामीणों ने क्या दी चेतावनी

जब दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में कोयला रैक बनाने की घोषणा की गई उसी समय से रेलवे स्टेशन के समीप रसिकपुर मोहल्ला और आस पास के गांव के लोग विरोध कर रहे हैं.लोगों के विरोध को दरकिनार कर लगभग 2 वर्ष पूर्व कोयला रैक को चालू कर दिया गया.पाकुड़ से सड़क मार्ग से कोयला दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में डंप किया जाता है, और गुड्स ट्रैन से देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाता है. कोयला रैक चालू होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.कोयला डस्ट आस पास के घरों तक पहुंच रहा है. इसको लेकर लोगों ने रविवार को एक वीडियो भी जारी किया है.

दुमका में नहीं थम रहा कोयला रैक हटाने का विवाद, 9वें हफ्ते भी लोगों ने दिया धरना, पढ़ें ग्रामीणों ने क्या दी चेतावनी