धनबाद के किसानों की भगवान से तो उम्मीद टूट ही गई,अब सरकार से भी हो रहे नाउम्मीद


धनबाद(DHNBAD): धनबाद में खेती किसानी का हाल बेहाल है. अब तक के आंकड़े के मुताबिक धनबाद जिले में मात्र 2000 हेक्टेयर पर ही धान की रोपनी हो पाई है. जबकि धनबाद में 43000 हेक्टेयर खेत में धान की खेती होती है. धनबाद को अभी तक सुखाड़ क्षेत्र भी घोषित नहीं किया गया है. जबकि नियम के अनुसार 10% से कम रोपनी होने पर सरकार जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करती है. अगस्त महीने में हुई सामान्य बारिश का भी धनबाद के किसानों को कोई लाभ नहीं मिला. वैसे कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि 15 अगस्त के बाद धान की रोपाई होने के बाद उपज बहुत कम हो जाती है. बेचारे धनबाद के किसान सरकार की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं. लेकिन झारखंड सरकार अभी रांची से रायपुर और रायपुर से रांची रोड पर दौड़ लगा रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+