पीड़ित सुनीता से मिलने पहुंची महुआ माजी, पीड़िता ने सांसद को बताए कई राज़, जानिए क्या


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राज्यसभा सांसद महुआ माजी बुधवार की शाम रिम्स पहुंची. यहां उन्होंने पीड़ित सुनीता से मुलाकात की और उनकी आपबीती जानी. बता दें कि सुनीता पिछले आठ सालों से भाजपा नेत्री सीमा पात्रा और पूर्व आईएएस ऑफिसर की नौकरानी थी.
पीड़ित की हालत गंभीर
महुआ माजी ने बताया की सुनीता 2019 से ही सताई जा रही थी. उनके साथ लगातार शारीरिक और मानसिक हिंसा हो रहा था. पीड़िता के शरीर में कई गंभीर चोट के निशान हैं. पीड़िता की हालत इतनी गंभीर है कि वह खुद से चलने में भी असमर्थ है. उन्होंने कहा कि जिसने भी एक आदिवासी बेटी के साथ ऐसा किया है, उसे कानून भी सख्त से सख्त सजा दे.
क्या है मामला
पूर्व IAS की पत्नी सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित रोड नंबर एक आवास में लंबे समय से सुनीता को बंधक बनाकर रखा गया था. युवती सुनीता को पुलिस ने मुक्त कराया था. पीड़िता गुमला जिला की रहने वाली है. आरोप है कि सीमा पात्रा ने घर में कामकाज करने के लिए सुनिता को बीते आठ साल से रखी थी. युवती को बंधक बनाकर बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया जा रहा था. सुनीता के अनुसार सीमा पात्रा ने उन्हें कई दिनों तक घर में बंधक बनाए रखा. इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. जबकि लोहे की रॉड से मारकर उसके दांत तोड़ दिए गए. इन सबसे भी जब सीमा पात्रा का मन नहीं भरा तो उन्होंने गर्म तवे से उसके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया. मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तब 22 अगस्त की रात सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित घर से सुनीता को मुक्त करवाया गया. जिसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए उसे रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
4+