धनबाद(DHANBAD): कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथर डीह मोहन बाजार इलाके में हुआ है. यह घटना बुधवार की देर शाम को हुई बताई गई है. इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार चास नाला का एक गुट लाठी डंडा और हथियार से लैस होकर मोहन बाजार के समीप पहुंचा, वही दूसरा गुट दर्जनों की संख्या में खड़ा था. दोनों ओर से 5 राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान सिंदरी ह र्ल कंपनी में कार्य कर अपने घर जा रहे तीन लोगो को गोली लग गई.इसमें एक की मौत देर रात धनबाद के SNMMCH में हो गई, जबकि घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है. गोली चलने के कारण के संबंध में बताया जाता है कि लोडना क्षेत्र में होने वाले अवैध कोयले के कारोबार में पहले दोनों गुट एक साथ थे. बाद में अलग हो गए, मोहन बाजार गुट को रंगदारी मिलने लगी, इससे चास नाला गुट नाराज था और वह भी वर्चस्व कायम करना चाहता था. इसी को लेकर गोली चालन की घटना हुई है .पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+